गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कॉलेज बहादुरगंज में राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रामकुमार यादव अपर चिकित्साधिकारी गाज़ीपुर ने कहा कि हर साल 24 जनवरी के दिन भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके समाज में उन्हें विकास के लिए समान अवसर के साथ सम्मान दिलाने के मकसद से यह दिन मनाया जाता है। भारत में जैंडर को लेकर भेदभाव नई बात नहीं है, बल्कि सदियों से चली आ रही है । 24 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी ने महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इसलिए 24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत साल 2008 में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से की गई थी। क्योंकि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा था कि एक महिला देश की प्रधानमंत्री बन गई थी, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव था। तत्पश्चात प्राचार्या डा. सुधा त्रिपाठी ने छात्राओं को अपने संदेश में कहा कि मुझे गर्व है अपने महाविद्यालय की छात्राओं पर जो हमेशा हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। चाहे वो सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, खेल का क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र। मैं छात्राओं को बधाई देती हूं राष्ट्रीय बालिका दिवस की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। कार्यक्रम का संचालन कालेज प्रवक्ता डॉ चन्द्रमणि पांडेय ने किया। इस अवसर पर कालेज संरक्षक राकेश तिवारी, अनिल कुमार, अरूण कुमार व समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
