Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महाराणा प्रताप खिचड़ी समारोह महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास  में मनाया गया खिचड़ी समारोह

महाराणा प्रताप खिचड़ी समारोह महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास  में मनाया गया खिचड़ी समारोह

गाजीपुर। धूमधाम से मना महाराणा प्रताप खिचड़ी समारोह महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों तथा आजीवन सदस्यों समेत सैकड़ो लोगों ने महाराणा प्रताप भवन तुलसीपुर गाज़ीपुर में महाराणा प्रताप खिचड़ी समारोह समरसता से मनाया गया। न्यास परिवार के मुखिया के रूप में पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अंबिका सिंह,लल्लन सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ,सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव शक्ति सिंह ,माध्यमिक शिक्षक संघ के करंडा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, पूर्व प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक बीबी सिंह मुख्य रूप से थे। आज के कार्यक्रम को महाराणा प्रताप न्यास के आजीवन सदस्य एवं जनपद के उत्कृष्ट इमरजेंसी चिकित्सक डॉक्टर स्वतंत्र सिंह जो न्यास परिवार के आजीवन सदस्य भी हैं, ने संयोजित किया । कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह, पशुपतिनाथ सिंह, करणी सेना के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह वेदु, डॉ मृत्युंजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह मटरू, अजीत सिंह एवं अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। मदन मोहन सिंह राजू एवं सुभाष सिंह सहित कई वक्ताओं ने अपना वक्तव्य दिया एवं समाज को एकजुट करके सर्व समाज की भलाई के लिए न्यास को आगे बढ़ाने के लिए आह्वान किया । सभा में उपस्थित सैकड़ो श्रोताओं ने करतल ध्वनि से वक्ताओं के वक्तव्य का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव डॉक्टर डीपी सिंह ने किया। सभा के अंत में न्यास के आजीवन सदस्य रहे समाजसेवी विनय कुमार सिंह और शिवजी सिंह के परलोक गमन के पश्चात  दो मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …