गाजीपुर। शनिवार को ज्योति फाउंडेशन के कंबल वितरण कार्यक्रम का समापन ग्राम बल्लीपुर, भैरोपुर में हुआ। इस अवसर पर फाउंडेशन के मार्गदर्शक और प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ए. के. मिश्रा ने गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने स्वास्थ्य का हालचाल लिया और ठंड से बचाव के लिए सुझाव दिए। डॉ. मिश्रा ने फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा, “ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल देकर फाउंडेशन ने सराहनीय कार्य किया है। इससे दूसरों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। यदि हर सक्षम व्यक्ति जरूरतमंदों की मदद करे तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।” ज्योति फाउंडेशन ने 1 जनवरी से 18 जनवरी तक लगातार 1100 कंबलों का वितरण किया। इस पहल का उद्देश्य ठंड से प्रभावित गरीबों और असहाय लोगों को राहत पहुंचाना था। फाउंडेशन के इस कदम की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अजय दुबे, अवनीश, लाल साहब, ओम द्विवेदी, रितेश पांडेय, राजा और अरविंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने फाउंडेशन की इस पहल को सफल बनाने में योगदान दिया।
Home / ग़ाज़ीपुर / ज्योति फाउंडेशन ने 1100 कंबल वितरित कर पेश की मिसाल, डा. एके मिश्रा ने दिए स्वास्थ्य सलाह
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम
गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …