Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भुड़कुड़ा पीजी कालेज व इंटर कालेज में मनाया गया पूर्व सैनिक दिवस

भुड़कुड़ा पीजी कालेज व इंटर कालेज में मनाया गया पूर्व सैनिक दिवस

गाजीपुर। देश के भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को सम्मान देने के लिए आज 14 जनवरी को  पी जी कालेज और इन्टर कॉलेज भुडकुडा संयुक्त रूप में पूर्व सैनिक दिवस मनाया।  इस  अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि यह दिवस सशस्त्र बल के पहले कमांडर -इन- चीफ फील्ड मार्शल के एम करियप्पा द्वारा प्रदान की गई सेवा को सम्मान देने के लिए उनके सेवानिवृत्ति दिवस को भूतपूर्व सैनिक दिवस के रूप में मनाया जाता है।  पहली बार इस दिवस को मनाने की शुरुआत 14 जनवरी 2016 में हुई थी। इस वर्ष 9वां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया जा रहा है। एसोसिएशन एनसीसी ऑफिसर नरेंद्र जी ने कहा कि यह दिन हमे देश की रक्षा में समर्पित हमारे सेना की अमूल्य सेवा का स्मरण करता है। यह दिन हमे कृतज्ञता और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है, आज के दिन हम उनके निस्वार्थ प्रतिबद्धता की याद करते है जिन्होंने हमारे देश की रक्षा की और सभी के लिए एक सुखी और शांतिपूर्ण भविष्य सुनिश्चित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय और कॉलेज के सभी शिक्षक और कर्मचारिय उपस्थित थे|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सकुशल संपन्न, 19 मार्च से शुरु होगा मूल्यांकन

गाजीपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा सकुशल संपन्‍न हो गयी। अब 19 मार्च को पांच मूल्‍यांकन …