गाजीपुर। एमडी होमियो लैब प्रा.लि. के तत्वावधान में गोरखपुर जिले में चिकित्सक वितरक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में कंपनी के डायरेक्टर डॉ. विजेंद्र प्रताप सिंह ने कंपनी के औधषियो के संदर्भ में चिकित्सक बंधुओ को वृहद रूप से बताया। इसके बाद डॉ. विजेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में आये हुए चिकित्सको को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गोरखपुर जनपद के सैकड़ो चिकित्सक और वितरक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में एमडीएचएल परिवार ने सभी लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
