Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राजकीय गाज़ीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यशाला आयोजित

राजकीय गाज़ीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यशाला आयोजित

गाजीपुर। राजकीय गाज़ीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और शिक्षा को प्राचार्य प्रो0डॉ0राजेन्द्र सिंह द्वारा युवाओं के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि  संयुक्त राष्ट्र संघ ने सन् 1984 ई. को ‘अन्तरराष्ट्रीय युवा वर्ष’ घोषित किया था। इस महत्वपूर्ण दिन के महत्त्व पर विचार करते हुए भारत सरकार ने सन 1984 से 12 जनवरी को  राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में देशभर में सर्वत्र मनाया जाने का संकल्प लिया था। स्वामी जी के महत्वपूर्ण कथन उठो, जागो, रुको नहीं…..पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर राजेंद्र सिंह ने स्वामी जी के जीवन दर्शन एवं  कार्य को भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा का बहुत बड़ा स्रोत बतायाI उन्होंने युवा चिकित्सकों  का आव्हान करते हुए कहा कि वे मानव सेवा- माधव सेवा के मूल मंत्र को अपने  चिकित्सकीय  जीवन में अपनायेI इस अवसर पर डॉ अनुपमा राय चिकित्सालय प्रभारी ने शारीरिक सौष्ठव और स्वास्थ को समुन्नत बनाने के लिए स्वामी जी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जीवन को समझने के लिये जिज्ञासा का महत्व बताया I इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सेवा संकल्प भी लियाI

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …