Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के तत्‍वावधान में खेलकूद प्रतियोगिता सम्‍पन्‍न, 400 मी. दौड़ में निलेश राजभर प्रथम

नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के तत्‍वावधान में खेलकूद प्रतियोगिता सम्‍पन्‍न, 400 मी. दौड़ में निलेश राजभर प्रथम

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर, माय भारत, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में विकासखंड बिरनो के रायपुर तरछा में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मंडल   डंडापुर  विजेता रहा तथा रायपुर उपविजेता रहा। वॉलीबॉल बालक वर्ग में सरदरपुर विजेता तथा रायपुर उपविजेता रहा। 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में निलेश राजभर प्रथम नितेश राजभर द्वितीय तथा अभय गोंड त्रितीय स्थान पर रहे। कुश्ती 45 से  55 किलोग्राम में आदित्य पाल विजेता तथा छोटे लाल यादव उप विजेता रहे। बैडमिंटन बालिका वर्ग में श्रेया चौहान विजेता तथा मधु कुमारी उपविजेता रही। धीमी गति 500 मीटर साइकलिंग में आरती प्रथम , आंचल द्वितीय एवं मधु चौहान तृतीय स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक काशी नाथ चौहान ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लॉक स्तर पर आयोजित किये जा रहे खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। पहली बार जिला स्तर के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर के खेल प्रतियोगिता लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे । अध्यक्षीय संबोधन में ग्राम प्रधान अवधेश यादव ने कहा कि गांव के लोग यदि अपने बच्चों को सुबह 4:00 बजे जगा कर खेल, योग, व्यायाम आदि में नियमित अभ्यास कराए तो बच्चों में शारीरिक वृद्धि तो होगी ही बीमारियों को भी चुनौती देने में  समर्थ होंगे। हॉस्पिटल के साथ-साथ गांव में भी मिनी स्टेडियम बनाए जाने की आवश्यकता है ।इस अवसर पर स्वामी नाथ चौहान ,संतोष चौबे ,कन्हैया चौहान ,शशिकांत ,इशरत खान ,ब्यूटी राजभर सहित खिलाड़ी भी उपस्थित थे। संचालन अंगद सिंह यादव ने किया तथा कालीचरण राजभर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया!

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …