Breaking News
Home / अपराध / गंगा किन्नर की हत्या को लेकर नंदगंज बाजार को किन्नरों ने कराया बंद, पुलिस ने अपराधियों को गिरफतार करने के लिए मांगा समय

गंगा किन्नर की हत्या को लेकर नंदगंज बाजार को किन्नरों ने कराया बंद, पुलिस ने अपराधियों को गिरफतार करने के लिए मांगा समय

गाज़ीपुर। नंदगंज थाना अंतर्गत बरहपुर निवासी हर्ष उर्फ गंगा किन्नर की रविवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। जिसे लेकर आज सुबह आस पास जिले के किन्नर इक्कठा होकर पूरी बाजार को बंद करा दिया। करीब 11बजे जुलूस निकाल कर बाई पास पर हाईवे जाम करने के लिए गए उनके पीछे हजारों की संख्या आस पास के लोग चल रहे थे। हाईवे अभी कुछ ही समय के लिए जाम किए तब तक किन्नरों के महामंडलेश्‍वर कौशल्‍यानंद गिरी उर्फ टीना मां किन्‍नर अखाड़ा प्रयागराज पहुंच गयीं। उन्‍होने हाईवे पर से जाम हटवा कर थाने चलने के लिए किन्‍नरों से कहा। तब सभी किन्नर व आम जनता उनके पीछे पीछे थाने तक पहुंच गई। नंदगंज थाने में सभी किन्नरों के महामंडलेश्‍वर टीना मां ने सीओ सिटी तथा अन्‍य पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता किया। वार्ता के बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा जिसपर किन्‍नर समाज सहमत हो गया। इसके बाद पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। पूरे बाजार में पुलिस सुरक्षा में लगी हुई है। बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है। समाचार लिखे जाने तक बाजार बंद है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …