गाजीपुर। लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर गाजीपुर में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश मिश्रा सहित समस्त शिक्षकगण, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जिसमें प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने उनके जीवन, विचारों, और आदर्शों पर प्रकाश डाला और बताया कि जब देश अर्थव्यवस्था के मंदी के समय में था तो उस समय बतौर वित्त मंत्री रहते हुए आर्थिक सुधार उन्होंने किया और भारत के विकास में उनके अतुलनीय योगदान रहा उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की सीख दी। इस श्रद्धांजलि सभा का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व से परिचित कराना और उनके जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने हेतु प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर सर्व श्री विमल कुशवाहा, रवि, राकेश, मनोहर, रंजना इत्यादि लोग उपस्थित थे।
