गाजीपुर। वीर बाल दिवस के अवसर पर आज गाजीपुर नगर स्थित गुरुद्वारा में सिक्ख गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों साहबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर प्रार्थना शबद किर्तन का कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भारतीय सनातन,संस्कृति और संस्कार की रक्षा के लिए गुरू गोविंद सिंह और उनके परिवार ने जो त्याग,तपस्या, बलिदान की शौर्य गाथा लिखी है वह प्रत्येक भारतीय के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत है।उन्होने कहा कि साहबजादे जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जिनकी आयु मात्र 9 वर्ष व 7वर्ष थी वो आक्रमणकारी मुगलो के आतंक से निडरता से उनके क्रुरता को हंसकर सहते हुए जिन्दा दीवार मे चुनना पसंद कर भारत की गौरवशाली परम्परा के आदर्शों को दिशा देने का काम किया।उनका बलिदान आज भी प्रासंगिक है। उनके बलिदान को आदर्श मानकर सनातन सभ्यता के समृद्धि के लिए हम संकल्पित हो उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजली होगी। इस अवसर पर जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह सहित गुरु गोविन्द सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार दलजीत सिंह ने तथा संचालन अभिनव सिंह छोटू ने किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सुरेश बिन्द,शशिकान्त शर्मा ,विजय शंकर वर्मा, कैलाश नाथ वर्मा, ग्रंथि साहब जगपाल सिंह, अगमदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह , सुनील गुप्ता, अविनाश सिंह, नितिन अग्रहरी, हर्षित सिंह, गौरव श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, प्रीति गुप्ता, धर्मेश राय, नंदू कुशवाहा, दीपक जायसवाल, नीरज मानु, सूर्य प्रकाश यादव एवं अन्य कार्यकर्ता एवं सिख धर्म की माताएं बहने उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन अभिनव सिंह छोटू ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …