गाजीपुर। उ.प्र. व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश केशरी ने नगर पालिका द्वारा नये स्वकर लागू करने का विरोध करते हुए बताया कि पहले से ही इतना टैक्स बढ़ा हुआ है कि काफी लोग जमा नही कर पा रहे है। उस पर से पुनः जो टैक्स का स्लैब दिया गया है उसमें कामर्शियल टैक्स का कोई स्लैब नही दिया गया है तथा 0 से 9 मीटर तक के रोड पर मकान बनाकर रहने वाले लोगों को एक ही स्लैब दिया है, 40 पैसा प्रति वर्ग फीट जो कि सरासर गलत है। इसको पुराने शासनादेश की तरह 0-1 मीटर 15 पैसा 1 से 3 मी0 25 पैसा तथा 3 से 9 मीटर 40 पैसा होना चाहिए। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सकें। आशा है कि व्यापारियो एवं नगर वासियों के हित में उक्त टैक्स को पूर्व की भांति रहने दिया जाये।
Home / ग़ाज़ीपुर / उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गाजीपुर ने नगर पालिका के नये स्वकर का किया विरोध
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …