Breaking News
Home / अपराध / 25 हजार इनामी महेश चौधरी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

25 हजार इनामी महेश चौधरी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद और भांवरकोल की संयुक्त पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी व वांछित बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया है। थानाध्यक्ष भांवरकोल मय टीम माढूपुर तिराहे पर चेकिंग कर रही थे। पखनपुरा की तरफ से एक बाइक पर एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुए चला आ रहा था। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करके तेजी से मुहम्मदाबाद की तरफ भागने लगा। थानाध्यक्ष ने आर टी सेट को सूचना देते हुए उसका पीछा किया और दूरभाष प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद को सूचना दी, जो पहले से क्षेत्र में थे। प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद द्वारा जयनगर तिराहे के पास उक्त संदिग्ध की घेराबंदी की गई। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश ने झाड़ियों की तरफ छिपकर पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में फायर किया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मुहम्मदाबाद भेजा गया। इसके बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी। पूछताछ के दौरान उक्त बदमाश ने अपना नाम महेश चौधरी (26) पुत्र भगवान चौधरी निवासी वीरपुर थाना भांवरकोल बताया। कहा कि साहब मैं थाना भांवरकोल से  मुकदमे में वांछित हूं। पकड़े जाने के डर से भाग रहा था। गलती हो गई माफ कर दीजिए।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …