Breaking News
Home / अपराध / टोटो में मिला 25 किग्रा गोमांस, चालक गिरफ्तार

टोटो में मिला 25 किग्रा गोमांस, चालक गिरफ्तार

गाजीपुर: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम द्वारा ग्राम टेढ़वा रेलवे क्रासिंग से मुखबिर सूचना के आधार पर अभियुक्त डब्लू अहमद पुत्र कमरुज्जमा उर्फ टुन्नू निवासी मुहल्ला चन्दन शहीद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 25 कि0ग्रा गोमांस (कुल 25 अदद काले रंग की प्लास्टिक की थैली में अलग-अलग थैली में 01-01 कि0ग्राम गोमांस) व एक अदद टोटो बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 698/2024 धारा 3/5/8 उत्तर प्रदेश गोबध निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। पूछताछ करने पर बताया कि मैं पैसे के लालच मैं कई दिनों से छिपकर जंगीपुर के निवासी समउल्ला पुत्र कमरुल्ला जिनका मकान इमामबाड़े के पास जहां पर दशवीं ताजियो का मिलन होता है,उन्हीं के यहां से 160 रुपया प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद कर उसे 200 रुपया प्रति किलोग्राम के हिसाब से गाजीपुर शहर के भिन्न भिन्न मुहल्लों में घूमकर अपने इसी टोटो से गोमांस को बेचता हूं। इसी टोटो से मैं गोमांस बेचने का धन्धा करता हूँ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …