Breaking News
Home / अपराध / मुखौटा लगाकर चोरी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, पिकअप, कट्टा के साथ नकदी बरामद

मुखौटा लगाकर चोरी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, पिकअप, कट्टा के साथ नकदी बरामद

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16.12.2024 को थानाध्यक्ष जंगीपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम द्वारा ताजपुर मोड़ के पास से अभियुक्तगण 1.सिन्टू उर्फ विनोद राम पुत्र महेन्द्र राम निवासी मीरपुर ओड़ासन थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर उम्र 26 वर्ष 2.प्यारे लाल प्रजापति पुत्र लालचन्द निवासी ग्राम मीरपुर ओड़ासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर हाल पता मुड़ियारी थाना भुडकुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के पास से 65800/- रुपये, एक अदद देशी तमन्चा 0.315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस  0.315 बोर, एक अदद चार पहिया पिकप वाहन बोलेरो मैक्स बिना नम्बर प्लेट व चोरी का सामान बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग पीकप वाहन से सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिए मुखौटा लगाकर चोरी करते है, इससे पहले भी कई स्थानो से हम लोग जेल जा चुके है। पुलिस ने बताया कि इन दोनों चोरों पर चोरी के लगभग 43 मुकदमे दर्ज हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …