Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: जमदग्नि-परशुराम गंगा घाट पर बरसाने की होली लीला का हुआ मंचन

गाजीपुर: जमदग्नि-परशुराम गंगा घाट पर बरसाने की होली लीला का हुआ मंचन

गाजीपुर। जमानियां नगर स्थित जमदग्नि-परशुराम गंगा घाट पर मां गंगा उत्तर वाहिनी सेवा समिति द्वारा आयोजित 15 दिवसीय रास लीला व रामलीला महोत्सव का शनिवार को बरसाने की होली लीला मंचन के साथ भव्य रुप से समापन हुआ। लीला मंचन के दौरान वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने आकर्षक वेष में फूल और लट्ठमार होली खेली। जिसे देख उपस्थित श्रद्धालु आनंदित हो गए। इस बीच श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण के जोरदार जयकारे लगाए।मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण और उनके सखाओं को होली खेलने का आमंत्रण देती हैं। जिसके बाद कृष्ण अपने सखाओं के साथ होली खेलने पहुंचते हैं। जहां गोपियां सभी सखाओं और कृष्ण के साथ फूल होली खेलती हैं। इस बीच गोपियां सखाओं के संग सुंदर लट्ठमार होली भी खेलती हैं तथा राधा-कृष्ण पर सभी गोपियां और बाल सखा व आमंत्रित अतिथिगण फूलों की वर्षा करते हैं। 15 दिन तक चले रासलीला व रामलीला के आयोजन से नगर व क्षेत्र भक्ति से सराबोर रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने राधा-कृष्ण की आरती के पश्चयात फूलों की वर्षा किये। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मॉ सीता व भगवान राम तथा राधा-कृष्ण के चरित्र को आत्मसात करने की आवश्यक्ता है। ईष्या, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार को त्यागकर ही जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। समिति के अध्यक्ष कमलचन्द बाबा ने सहयोगियों, क्षेत्रवासियों सहित नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। देर रात भगवान श्री बांके बिहारी की महाआरती का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर तारकेश्वर वर्मा, रमेश जायसवाल, रोहित शर्मा, राज चौधरी, प्रमोद यादव, अनिल यादव, लाल बाबू वर्मा, सोनल वर्मा, सतीश वर्मा, महादेव पाण्डेय, वेंकटेश्वर जायसवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। संचालन गोपाल जायसवाल ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …