गाजीपुर! जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत रानीपुर पेयजल योजना के कार्याे का निरीक्षण विधायक डा० विरेन्द्र यादव जी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नलकूप, पम्प हाउस, राइजिंग मेन, शिरोपरि जलाशय, पाइप लाइन, हाउस कनेक्शन, सोलर सिस्टम एवं बाउण्ड्रीवाल एवं गेट के समस्त कार्य पूर्ण पाये गये। योजनान्तर्गत 330 नग हाउस कनेक्शन में सोलर आटोमेशन मेथड द्वारा नियमित पेयजल आपूर्ति ग्रामवासियों को उपलब्ध करायी जा रही है। ग्राम प्रधान रामाश्रय जी द्वारा भी अवगत कराया गया कि रानीपुर पेयजल योजना गे नियमित जलापूर्ति की जाती है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …