गाजीपुर। रविवार के दिन जंगीपुर मंडी समिति के व्यपारी के फड़ से पैसों से भरा बैग उड़ाकर उच्चक्के फुर हो गए। जब इसकी भनक व्यापारी को लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गया व्यापारी को परेशान देखकर आस पास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने भुक्तभोगी के तहरीर के आधार पर मौके पर मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ कर चोरों की गिरफ्तारी में जुट गई है। नगर के वार्ड नंबर चार किदवई नगर निवासी इम्तियाज अंसारी मंडी समिति मे कई सालो से फडीया व्यपारी के रूप में चावल गेंहू का काम करता है!रविवार के दिन इम्तियाज अपने फड़ पर पैसों से भरा बैग लेकर बैठा था! पास में रखी चावल की छलली की गिनती करने के लिए गया था तभी भूलवश उसका बैग उसके फड़ पर ही छुट गया। जब तक इम्तियाज पैसों से भरा बैग लेने के लिए अपने फड़ पर पहुंचता उसके पहले ही पहले से घात लगाए उच्चक्को ने बैग में रखा सत्तर हजार रुपया नगद पैसा लेकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। यह नजारा देखकर इम्तियाज के होश उड़ गए। सूचना पाकर मौके पहुँचे थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली और अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के लिए जुट गए।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
शिवा आटो सेल्स गाजीपुर में मैनेजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव और मैकेनिकों की है आवश्यकता
गाजीपुर। विश्व की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी शिवा हीरो के डीलर शिवा आटो सेल्स …