Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: करीमुद्दीनपुर पुलिस ने लूटेरी दुल्‍हन गैंग का किया पर्दाफाश, पांच महिला सहित आठ गिरफ्तार

गाजीपुर: करीमुद्दीनपुर पुलिस ने लूटेरी दुल्‍हन गैंग का किया पर्दाफाश, पांच महिला सहित आठ गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 01.12.2024 को उ0नि0 बाल मुकुन्द दूबे मय हमराह के देखभाल क्षेत्र,तलाश वांछित में मामूर होकर शेरमठ अण्डर के पास पर मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम बथोर में शिव मन्दिर के पास से अभियुक्त भीम राम पुत्र सूरज राम ग्राम बथोर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके जामा तलाशी से 01 अदद एण्ड्राइड फोन बरामद हुआ तथा अभियुक्त भीम की निशानदेही पर ग्राम परसा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर से अभियुक्तगण/अभियुक्तागण 1. कुसुम पुत्री कृष्णकान्त (दुल्हन) 2. कृष्णकान्त राम पुत्र विमल (पिता) , 3. करन कुमार पुत्र चन्द्रमा मल्लाह (भाई) 4. रंजना पुत्री श्यामबिहारी (बहन) 5.सोनी उर्फ नजमुनिशा पत्नी मुहम्मद मुमताज (बहन) 6. गीतादेवी पत्नी श्याम 7. इंदू देवी पत्नी श्रीपति चौहान (चाची) को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण- वादी के भाई रूपेश शाक्य की शादी कराने के नाम पर विपक्षीगण द्वारा एक दूसरे का फर्जी रिश्तेदार बताकर कूटरचित फर्जी आधार कार्ड बनवाने व तीन ग्राम सोने का मंगलसूत्र , 8200 रूपये का कपड़ा व एक लाख रूपये नगद धोखे से लेकर शादी कर दुल्हन मय सामान सहित फरार हो जाना इनके द्वारा पूर्व में हरियाणा , राजस्थान जयपुर, उ0प्र0 आदि राज्यों के लोगों को शादी का झांसा देकर फर्जीवाड़ा कर शादी कर कीमती सामान लेकर फरार हो जाने का अपराध इकरार किया गया । इनका गैंग सरगना हरिश्चनद्र यादव व सोनी उर्फ नजमुनिशा है । नाम व पता अभियुक्तगण/अभियक्तागण-1.कुसुम पुत्री कृष्णकान्त ग्राम न्यू उर्फ ऊचाडीह ( खिजिरपुर ) थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर (दुल्हन)2 .कृष्णकान्त राम पुत्र विमल राम नि0 न्यू उर्फ ऊचाडीह (खिजिरपुर) थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर (पिता) 3 .करन कुमार पुत्र चन्द्रमा मल्लाह ग्राम कुतुबपुर उजियार थाना नरही जिला बलिया(भाई) 4 .भीम राम पुत्र सूरज राम ग्राम बथोर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर(भाई) 5 .रंजना पुत्री श्यामबिहारी ग्राम परसा थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर(बहन) 6 .सोनी उर्फ नजमुनिशा पत्नी मुहम्मद मुमताज ग्राम व थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर(बहन) 7 .गीतादेवी पत्नी श्याम बिहारी ग्राम परसाथाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर8 .इंदू देवी पत्नी श्रीपति चौहान ग्राम कारो चौहानपुर थाना चितबड़ागांव जिला बलिया(चाची)

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …