गाजीपुर। जिला वृक्षारोपण, जिला गंगा एवं जिला पर्यावरण समिति, गाजीपुर बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है। बैठक में निम्न बिन्दुओं पर गहनता से चर्चा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागो द्वारा 2024-25 में कराये गये वृक्षारोपण स्थलों के उत्कृष्ट 5-5 स्थलों के नाम व फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने तथा विभागों द्वारा 2024-25 में कराये गये वृक्षारोपण स्थलों के अन्तर्विभागीय सत्यापन रिपोर्ट हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होने गंगा ग्राम पंचायतों से निकलकर गंगा नदी में मिलने वाले समस्त नालों में लिक्विड वेस्ट मैनेजमेन्ट हेतु नाले फिल्टर चेम्बर बनाने को कहा। उन्होने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोके जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका ईओ को उपवन योजना के अन्तर्गत भूमि चिन्हीत कर सोमवार तक रिर्पोट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने जनपद गाजीपुर के प्रत्येक ग्राम पंचायत में ’’ग्राम आर्द्र भूमि समिति’’ का गठन जिला पंचायत राज अधिकारी, गाजीपुर द्वारा किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने बताया कि All Women Ganga River Rafting Expedition की टीम 53 दिवस की गंगोत्री (उत्तराखण्ड) से गंगा सागर (पश्चिम बंगाल) की यात्रा पर निकली है, जिसका उद्देश्य ’’महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छ और निर्मल गंगा अभियान’’ है। जनपद गाजीपुर में दल का आगमन 30.11.2024 को होगा एवं प्रस्थान 01.12.2024 को होना है। जनपद गाजीपुर में आगमन पर उक्त दल का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, डी0एफ0ओ0, एवं अन्य संबन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
शिवा आटो सेल्स गाजीपुर में मैनेजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव और मैकेनिकों की है आवश्यकता
गाजीपुर। विश्व की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी शिवा हीरो के डीलर शिवा आटो सेल्स …