Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डॉ० प्रेम प्रकाश तिवारी पंच तत्व में विलीन

डॉ० प्रेम प्रकाश तिवारी पंच तत्व में विलीन

गाजीपुर समाचार! शहर कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के पूर्व सचिव डॉ प्रेम प्रकाश तिवारी आज पंच तत्व में विलीन हो गए। तिवारी जी का तीन दिन पहले अचानक तबियत खराब हो गई उन्हें वाराणसी के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और वहां के डॉक्टर ने जवाब दे दिया तो कल शाम को उने गाजीपुर आवास पर लाया गया और कल ही लगभग रात को 9 बजे अंतिम सांस लिए,वे कांग्रेस पार्टी के विचार धारा से ओत प्रोत थे  उन्होंने शहर कांग्रेस कमेटी में सन 2021से 2023 तक सक्रिय भूमिका निभाई,जहां भी पार्टी को उनकी जरूरत हुई वो पूरे तन मन से पार्टी के लिए हाजिर रहे उनका ये योगदान कांग्रेस पार्टी कभी नहीं भूल पाएगी तथा पार्टी की यह बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। आज लगभग 11 बजे दिन में उनकी अंतिम यात्रा निकली जिसमें कांग्रेस पार्टी के मुख्य रूप से मनीष कुमार राय रतन तिवारी ज्ञान प्रकाश सिंह अनुराग पाण्डेय सतीश कुमार गुप्ता विभूति राम शक्ति आनंद राकेश शर्मा आनंद प्रकाश सिंह प्रदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …