गाजीपुर। सादात ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सादात के परिसर में हुआ । जिसमें बालक एवं बालिका दोनों वर्ग की विभिन्न दौड़ स्पर्धाएं सम्पन्न हुई । प्राथमिक विद्यालय मजुई के सुन्दर यादव और कम्पोजिट विद्यालय पचरूखवा की आराधना ने दौड़ में तिहरा खिताब जीतने का श्रेय हासिल किया । जबकि नन्दिनी और विकास यादव ने दोहरा खिताब जीता। 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय मजुई के अथर्व यादव और बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की अमृता विश्वकर्मा ने बाजी मारी । जबकि कंपोजिट विद्यालय सरदारपुर के अंशु यादव और बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय पचरुखवा की आराधना को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।प्राथमिक विद्यालय सादात के अमन और प्राथमिक विद्यालय बहरियाबाद की श्वेता को तृतीय स्थान मिला। सौ मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय मजुई के सुन्दर यादव और कम्पोजिट विद्यालय पचरूखवा की आराधना को प्रथम स्थान हासिल हुआ। जबकि आतमपुर छपरा के विकास और प्राथमिक विद्यालय दौलतनगर की नन्दिनी द्वितीय स्थान पर रही । प्राथमिक विद्यालय बहरियाबाद की श्वेता चौहान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । दो सौ मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय मजुई के सुन्दर यादव और कम्पोजिट विद्यालय पचरूखवा की आराधना को प्रथम स्थान हासिल हुआ । जबकि आतमपुर छपरा के आकाश यादव और प्राथमिक विद्यालय मजुई अमृता विश्वकर्मा को द्वितीय स्थान मिला । कम्पोजिट विद्यालय गदाईपुर की अक्शा तीसरे स्थान पर रही । चार सौ मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय मजुई के सुन्दर यादव और इसी विद्यालय की नन्दिनी को प्रथम स्थान मिला । जबकि प्राथमिक विद्यालय आतमपुर छपरा के विकास यादव और कम्पोजिट विद्यालय पचरूखवा की आराधना को द्वितीय स्थान हासिल हुआ । खेल कूद प्रतियोगिता सुबह 11 बजे शुरू हुई और तीन बजे तक चली। उच्च प्राथमिक विद्यालय सादात के प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह यादव ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए रेफरी और उपस्थित शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीएम फेलो डा बृजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामेश्वर यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष वंशराज यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष डा. राजेश कुमार यादव, अटेवा के ब्लाक अध्यक्ष सुनील यादव, मनीष कुमार पाण्डेय, शीतला प्रसाद यादव, संजय प्रताप बरनवाल, लाल बहादुर ,बटेश्वर राम, संतोष यादव, निसार अहमद, प्रहलाद कुमार भारद्वाज, सत्यभामा दीक्षित, दूधनाथ राम, नंदलाल राम, सत्यपाल राम, विवेक यादव, रमेश रामदयाल, निशा यादव, यासमीन, सीमा यादव ,उषा जायसवाल और सविता कुमारी, अभिषेक यादव आदि रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौड़ में अथर्व यादव और अमृता विश्वकर्मा ने मारी बाजी
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
महत्वकांक्षा ना थोपे बल्कि सृजनशील होने दें- एसडीएम जमानियां अभिषेक कुमार
गाजीपुर। जमानियां के स्थानीय सेंट मेरीज़ स्कूल प्रांगण में 23 नवम्बर 2024 को वार्षिक उत्सव …