Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विधायक मन्नू अंसारी ने दि‍शा की बैठक में उठाया गाजीपुर-मुहम्मदाबाद-भांवरकोल एनएच-31 मार्ग पर लग रहे भीषण जाम का मुद्दा

विधायक मन्नू अंसारी ने दि‍शा की बैठक में उठाया गाजीपुर-मुहम्मदाबाद-भांवरकोल एनएच-31 मार्ग पर लग रहे भीषण जाम का मुद्दा

गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद विधायक मन्‍नू अंसारी ने शनिवार को राइफल क्‍लब में आयोजित दिशा की बैठक में अपनी क्षेत्र का मामला जोरदार ढ़ंग से उठाया। उन्‍होने गाजीपुर-मुहम्‍मदाबाद-भांवरकोल-भरौली-बलिया एनएच-31 मार्ग पर प्रतिदिन घंटो जाम लगने का मुद्दा जोरदार ढ़ंग से बैठक में रखा। उन्‍होने बताया कि बिहार से प्रतिदिन करीब एक हजार  से दो हजार के बीच बड़े ट्रक, ट्रेलर और मालवाहक वाहन बिहार से भरौली भांवरकोल, मुहम्‍मदाबाद होते हुए गाजीपुर आते हैं जिससे प्रतिदिन घंटों जाम लगा रहता है और क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बड़े वाहनों की चपेट में आने से आयेदिन निरीह क्षेत्रवासियों दुर्घटना में जान जा रही है जिसमे सबसे ज्‍यादा मजदूर और गरीब वर्ग के लोग होते हैं। विधायक मन्‍नू अंसारी ने मांग किया कि तत्‍काल जाम की समस्‍या पर विचार-विमर्श कर उसका समाधान निकाला जाये जिससे कि जाम से मुक्ति, और क्षेत्रवासियों की जान बच सके। उन्‍होने बैठक में बताया कि भांवरकोल ब्‍लाक मुख्‍यालय से अवथही जाने वाला मार्ग काफी क्षतिग्रस्‍त हो गया है इसके मरम्‍मत से लिए पीएम जेएसवाई से टेंडर भी हो चुका है लेकिन कार्य शुरु नही हुआ है जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने बताया कि चेकिंग के नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारी और संविदा कर्मचारी जनता और किसानों से अवैध वसूली कर रहे हैं। विधानसभा विधानसभा के सरकारी अस्‍पतालों में  चिकित्‍सकों की भारी कमी है जिससे जनता काफी परेशान है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

महत्वकांक्षा ना थोपे बल्कि सृजनशील होने दें- एसडीएम जमानियां अभिषेक कुमार

गाजीपुर। जमानियां के स्थानीय सेंट मेरीज़ स्कूल प्रांगण में 23 नवम्बर 2024 को वार्षिक उत्सव …