Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महत्वकांक्षा ना थोपे बल्कि सृजनशील होने दें- एसडीएम जमानियां अभिषेक कुमार

महत्वकांक्षा ना थोपे बल्कि सृजनशील होने दें- एसडीएम जमानियां अभिषेक कुमार

गाजीपुर। जमानियां के स्थानीय सेंट मेरीज़ स्कूल प्रांगण में 23 नवम्बर 2024 को वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का थीम किड्स फेस्ट 2024 रहा। इस अवसर पर कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका के चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता व स्कूल के प्रबंधक फादर टेलेस्फोर करकेट्टा सहित स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर मिनी फिलिप आदि उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के आगमन के साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर किड्स फेस्ट 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त मौके पर बच्चों ने फोनिक डांस के माध्यम से अंग्रेजी के स्वर और व्यंजन की शानदार प्रस्तुति किया। कार्यक्रम के रूप में स्वच्छ भारत में बच्चों ने नीट इंडिया क्लीन इंडिया का नारा देकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अगले क्रम में नन्हें बच्चों द्वारा क्रमश बाल ड्रिल स्कूल चले हम फन विथ मैथ ओल्ड इस गोल्ड, लाइट ऑफ़ एजुकेशन, इंक्रेडिबल इंडिया, छोटा स्क्रीन- बड़ा नुकसान और सेमी क्लासिकल डांस आदि कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छटा बिखेर दी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने देश की विविधता में एकता के संदेश को मजबूती से रखा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने मौजूद अभिभावकों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी महत्वकांक्षा को बच्चों के ऊपर ना थोपे उन्हें सृजित होने का मौका दें। ये पहाड़ से बहुत छोटे दिखने वाले बच्चे ही एक पहाड़ लांघ जाएंगे। इस क्रम में नगरपालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने जो सफाई और मोबाईल के दुरुपयोग का संदेश दिया। उसे जीवन में उतारने की जरूरत है। इस अवसर विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मिनी फिलिप ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता पिता और शिक्षकों की महती भूमिका रहती है। फेस्ट किड्स उसकी नींव है। अन्त में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …