Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र में चलाया बृहद चेकिंग अभियान, 78 घरों की कटी बिजली, 16 लाख की हुई वसूली

बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र में चलाया बृहद चेकिंग अभियान, 78 घरों की कटी बिजली, 16 लाख की हुई वसूली

गाजीपुर। बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र में चलाया बृहद चेकिंग अभियान।अभियान में एक्सईएन,  3 एसडीओ और 6 जेई और 49 फीडर मैनेजर के नेतृत्व में गठित 24 टीमों समेत विजिलेंस की टीम रही मौजूद। करीब 16 लाख की हुई बकाया वसूली और करीब 78 घरों की काटी गयी बिजली।करीब 17 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गये।बिजली विभाग के अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप।बिजली विभाग ने बृहद चेकिंग अभियान चलाया।बिजली विभाग के एक्सईएन,3 एसडीओ, 6 जेई और 49 फीडर मैनेजर के नेतृत्व में गठित 24 टीमों ने शहर के तुलसीपुर ,शिवपूजन कालोनी,मुगलानी चक, प्रकाश नगर,छावनी,समेत दर्जनों मुहल्लों में आज बिजली विभाग की 24 टीमों ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार चेकिंग किया जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा।बिजली चेकिंग में करीब 17 उपभोक्ता को बिजली का चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है।इसके अलावा करीब 78 घरों की बिजली काटी गयी जिनके बिजली बिल बकाया थे।चेकिंग के दौरान करीब ₹16 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी। अभियान के दौरान 87000 Kwh रीडिंग स्टोर पाई गई 65 परिसरों में भार वृद्धि की कार्यवाही की गई एवं 8 परिसरों को घरेलू विद्या से वाणिज्यिक विद्या में परिवर्तन किया गया। बिजली विभाग के एक्सईएन आशीष कुमार ने अभियान की पुष्टि करते हुए बताया कि आज पूरे जनपद के अधिकारियों की 24 टीमों को चेकिंग में लगाया गया था।चेकिंग में वो खुद भी शामिल रहे साथ में विजिलेंस की टीम भी मौजूद रही।उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की चेकिंग चलती रहेगी।उन्होंने बताया की बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं की बिजली तत्काल काटकर उनको अवगत कराया जाता है और उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया जाता है।उन्होंने आगे बताया कि बड़े बकायेदारों को वेरिफाई किया जा रहा है और वो बिल नहीं जमा करते हैं नेम-शेम अभियान  चलाकर चौराहों पर उनके नाम के साथ उनकी फोटो लगायी जायेगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राज्‍य महिला आयोग की उपाध्‍यक्ष अपर्णा यादव ने जिला कारागार में महिला बंदियो से की मुलाकात

गाजीपुर। अपर्णा यादव, उपाध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग का जनपद गाजीपुर में भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न …