गाजीपुर। राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, रायपुर में विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, रायपुर में आज राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान में विविध गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिसमें क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता समेत कई रोचक खेल शामिल थे।संस्थान के प्राचार्य सुनील चौधरी ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। बी.फार्मा के छात्रो शिवम कुशवाहा, आदित्य मौर्य, प्रियंका पांडेय, साहिल अंसारी, खुशी, फैजान, जयकेश, पवन, और दिव्यांश दुबे समेत डी.फार्मा के छात्र सुजीत गोंड, प्रियंका और करीना कश्यप आदि सभी ने प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।संस्थान के चेयरमैन श्री अजय कुमार यादव ने सभी छात्रों और स्टाफ सदस्यों को राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रम छात्रों के ज्ञान और प्रतिभा को निखारने में मदद करते हैं। राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत यह आयोजन सभी छात्रों और स्टाफ सदस्यों के बीच उत्साह, ज्ञानवर्धन और एकता को बढ़ाने वाला साबित हुआ।सभी ने आयोजन की सराहना की और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में संस्था के फैकल्टी शिवम पटेल, सुमित अमिरुल्ला अंसारी, अनामिका यादव, और लक्ष्मी पाल उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, रायपुर, बहरियाबाद में धूमधाम के साथ मनाया गया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: 21 नवंबर को लगेगा किसान केंडिट कार्ड एवं मछुआ दुर्घटना शिविर
गाजीपुर! मुख्य कार्यकारी अधिकरी ने बताया है कि दिनांक 21.11.2024 को विश्व मात्सिकी दिवस के …