Breaking News
Home / खेल / गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 के आज के मैच में माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब 145 रन से विजयी

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 के आज के मैच में माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब 145 रन से विजयी

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में जनपद गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीर नगर, गाजीपुर के जी.डी.सी.ए मैदान पर विगत 09 नवम्बर 2024 से चल रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 टूर्नामेंट में आज का मैच ए.पी.आर.सी-रेड और माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया| मैच के पूर्व मुख्य अतिथि गाज़ियाबाद के वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सिंह एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया| मैच के पूर्व आज के मैच के दोनों अंपायर स्मृति राय तथा आकाश यादव ने रंजन सिंह के साथ मिलकर पिच का निरिक्षण किया| मुख्य अतिथि अजय सिंह परिचय प्राप्त करने के उपरांत हर्ष जाहिर करते कहा कि पूर्वांचल में क्रिकेट पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है| उन्होंने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह व सचिव डॉ० यू.सी, राय सहित संस्था के सभी अधिकारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की| उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि लीग में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाडियों का गहनता पूर्वक मूल्याङ्कन किया जा रहा है जिससे कि भविष्य में उन्हें बेहतर अवसर मुहैया कराया जा सके| आज के मैच में ए.पी.आर.सी-रेड ने टॉस जीतकर माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर कप्तान अभिषेक कश्यप के 101 गेंद पर 130 रनों तथा ज्योति आदित्य पाण्डेय के 65 रनों की बदौलत 340 रन बनायीं| ए.पी.आर.सी-रेड के तरफ से रोहित कुशवाहा ने सर्वाधिक 4 विकेट एवं दिव्यांश कुशवाहा ने 2 तथा कप्तान आदित्य भूषण ने 1 विकेट लिया| 341 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ए.पी.आर.सी-रेड टीम मैच के 29वें ओवर में  ही 195 रन बनाकर आलआउट हो गयी| ए.पी.आर.सी-रेड के तरफ से कप्तान आदित्य भूषण ने सर्वाधिक 62 रन (33 गेंद पर) तथा दिव्यांश कुशवाहा ने 56 रन बनाया| माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब के तरफ से ब्रिजेश बिन्द ने 4 और निलोत्पलेंदु प्रताप व गोलू यादव ने 2-2 तथा अमित सहनी ने 01 विकेट लेते हुए 145 रनों से मैच जीत लिया| आज के मैच में स्मृति राय तथा आकाश यादव ने अंपायर तथा कुशल, आयुष और सिद्धार्थ ने स्कोरर की भूमिका निभाई| इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्या संरक्षक संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त ने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संजय राय, मो० आरिफ, अजय सर्राफ आदि पदाधिकारियों के अतिरिक्त ज्ञानशील त्रिपाठी सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, शहंशाह खान, अश्वनी राय, रोहित जयसवाल, समीर राय, संतोष पाठक सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: व्‍यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …