गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में जनपद गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीर नगर, गाजीपुर के जी.डी.सी.ए मैदान पर चल रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 टूर्नामेंट का छठवां मैच यंग स्टार क्रिकेट अकादमी और अजंता क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया | मैच के पूर्व मुख्य अतिथि सपा नेता व समाजसेवी आमिर अली एवं विशिष्ट अतिथि मो० आरिफ ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया | मैच के पूर्व आज के मैच के दोनों अंपायर स्मृति राय तथा आकाश यादव ने रंजन सिंह के साथ मिलकर पिच का निरिक्षण किया| आज के मैच में अजंता क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर यंग स्टार क्रिकेट अकादमी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार क्रिकेट अकादमी की टीम ने 33 वें ओवर की तीसरी गेंद पर अजय यादव के 35 गेंद पर 46 रनों तथा कृष्णा यादव के 20 रनों की बदौलत मात्र 154 रनों के स्कोर पर सिमट गई | अजंता क्रिकेट अकादमी के तरफ से आदित्य मिश्रा ने सर्वाधिक 5 विकेट एवं संजीव ने 2 तथा कप्तान आनंद एवं आकाश ने 1-1 विकेट लिया | 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अजंता क्रिकेट अकादमी की टीम मैच के 28वें ओवर के दूसरी गेंद पर ही 158 रन बनाकर 08 विकेट से मैच जीत गयी | अजंता क्रिकेट अकादमी के तरफ से आदित्य जयसवाल ने ने सर्वाधिक 74 रन (62 गेंद पर) तथा आयुष पाठक ने नाबाद 40 रन बनाया | यंग स्टार क्रिकेट अकादमी के तरफ से कप्तान आशुतोष पाण्डेय और विवेक यादव ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति राय तथा आकाश यादव ने अंपायर तथा कुशाग्र भावेश आयुष और आर्य ने स्कोरर की भूमिका निभाई| इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अतिरिक्त ज्ञानशील त्रिपाठी सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, शहंशाह खान, अश्वनी राय, रोहित जयसवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे|
Home / खेल / गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 के छठे मैच में अजंता क्रिकेट अकादमी 8 विकेट से जीती
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: व्यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …