Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / इफको के उत्पादों एवं योग के लिए चलेगा जन जागरण अभियान

इफको के उत्पादों एवं योग के लिए चलेगा जन जागरण अभियान

गाजीपुर। आजकल भारत के कुछ राज्यों के अनेकों जिलों में ग्रामीणों किसानों एवं सामान्य जन मानस के लिए योग, प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा पूर्ण स्वास्थ्य विषय पर अनेकों स्तर पर इफको द्वारा प्रायोजित योग प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान अर्चना योगायतन नई दिल्ली की विश्वस्तरीय अनुभवी टीम के द्वारा निःशुल्क शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। अर्चना योगायतन संस्थान  के संस्थापक निदेशक योग गुरु डॉ. सत्य नारायण यादव ने बताया कि हमारे संस्थान द्वारा जनहित में इस प्रकार के जन जागरण अभियान  के द्वारा अबतक  उत्तराखंड,बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अनेकों राज्यों के अनेकों जिलों के लाखों ग्रामीणों, कृषकों एवं जनसामान्य को स्वास्थ्य जागरण, व्यक्तित्व विकास, महिला – सशक्तिकरण, सामाजिक सौहार्द, पर्यावरण- संरक्षण, समाज कल्याण, नैतिकता, विश्व बंधुत्व की भावना एवं मानवता को जन मानस को अपने आचरण में लाने में लोगों सफलता मिली है। योग प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा अनेकों जीर्ण रागों के समाधान एवं पूर्ण स्वास्थ्य की प्राप्ति संभव है। आजकल पूर्वांचल के अनेकों जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं! इसी क्रम में प्रात:(10 से 12 बजे) 23 नवंबर 2024 को गाजीपुर जनपद के मेदनीपुर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर *योग प्राकृतिक चिकित्सा शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है! जिसमें अनेकों गांव के लोग भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे! अनेकों बीमारियों को दूर करने हेतु उपाय बताए जाएंगे! अनुभवी स्वास्थ्य टीम के साथ किसानों ग्रामीणों के जीवन- स्तर को उन्नत करने हेतु इफको उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विस्तृत वैज्ञानिक व्याख्या की व्यवस्था रहेगी। इफको द्वारा प्रायोजित और अर्चना योगायतन द्वारा आयोजित यह  जन स्वास्थ्य जागरण अभियान 19 नवंबर 2024 को डा. राम नरेश पी जी कालेज,जनपद: मऊ में 20 नवंबर को कृषक महाविद्यालय, जनपद:आजमगढ़ में 21 नवंबर को घनश्याम सिंह पी जी कॉलेज ,जनपद:वाराणसी में आयोजित किये जाएंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेवा साथ व विकास फाउंडेशन द्वारा कलावती इंटर कॉलेज में साइबर सुरक्षा के बारे में दी गई जानकारी

गाजीपुर। सेवा साथ विकास फाउंडेशन ने साइबर सुरक्षा के महत्व को समझते हुए छात्रों को …