गाजीपुर। युवा कल्याण विभाग एवं खेल संघ के समन्वय से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण विभाग के क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी रवि शंकर प्रसाद द्वारा विकास खंड भावरकोल के ग्रामीण स्टेडियम शेरपुर मे किया गया।दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख मुन्ना राय ने वॉलीबॉल व एथलेटिक्स प्रतियोगिता के साथ किया।आयोजित प्रतियोगिताओं मे एथलेटिक्स जूनियर 100 मीटर मे रोहित यादव वीरपुर प्रथम, 400 मीटर मे साजिद अंसारी वीरपुर प्रथम, 200 मीटर मे विशाल पुत्र मोदमा राम, 1500 मीटर मे योगेश यादव प्रथम रहे वही बालिका वर्ग मे 200 मीटर मे सुरभि राय प्रथम रही।सबजूनियर वर्ग 100 मे अमरेश कुमार शेरपुर प्रथम 800 मीटर मे संदीप शेरपुर प्रथम रहे। सबजूनियर वॉलीबॉल बालक वर्ग मे अनीश गुप्ता व टीम सुखडेहरा प्रथम व तरुण राय व टीम शेरपुर द्वितीय रही। सबजूनियर वॉलीबॉल बालिका वर्ग मे अपर्णा उपाध्याय व टीम शेरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।ब्लॉक प्रमुख मुन्ना राय ने पुरस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है जो हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं। ग्रामीण खेल लीग ग्रामीण प्रतिभाओ को निखारने का एक सुनहरा कदम है जिससे नयी प्रतिभाओ को आगे आने का अवसर मिल रहा है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
23 नवंबर को मनाया जाएगा महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय का 53वां बलिदान दिवस
गाजीपुर। महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय का 53वां बलिदान दिवस शहीद पार्क ऐमाबंशी जखनियां …