गाजीपुर। एसआरएनएसएस बारुईन में बाल दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि उपेंद्र सिंह, प्रबंधक, ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, नाटक, खेल और पुरस्कार वितरण शामिल थे। इस विशेष अवसर पर एक चैरिटी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पास के स्लम क्षेत्र के लोगों को कपड़े और मिठाइयाँ वितरित कीं, जिससे सामाजिक दायित्व की भावना को बल मिला। मुख्य अतिथि उपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “मानवता और करुणा ही समस्त शिक्षा का आधार हैं।” उन्होंने बच्चों को इस सुंदर दिन पर आशीर्वाद भी दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक—प्रीति उपाध्याय, सम्पेश, कीर्ति सिंह, पंकज चौरसिया, गिरीजेश, विश्वजीत, स्वाति उपाध्याय, शाहीन, वंदना, और स्वेता—तथा समस्त कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।