गाजीपुर। अर्श पब्लिक स्कूल जलालाबाद दुल्लहपुर गाजीपुर में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में स्कूल के बच्चों के द्वारा तरह-तरह की खाने की दुकानें लगाई गई थी। विद्यालय की असेंबली में विद्यालय के शिक्षक श्री राम शर्मा ने बताया कि चाचा नेहरू जो है वह किस तरह से बच्चों को बहुत ज्यादा प्यार करते थे और उनके जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है। एक सभ्य समाज का निर्माण किस तरह से आज के बच्चे कर सकते हैं, शिक्षक राजकुमार विश्वकर्मा ने अपने भाषण में बच्चों को संबोधित करते हुए बताया। वही विद्यालय के शिक्षक परवेज अली ने एक स्टोरी के माध्यम से बताया कि किस तरह से आज के बच्चे हमारे देश के कल का भविष्य है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के फोटो पर माल्यार्पण कर और दीपक जलाकर बाल मेला का शुभारंभ किया। इस बाल मेला में बच्चों के स्टॉल पर तरह-तरह के पकवान और स्वादिष्ट व्यंजन बेचे जा रहे थे। कुछ बच्चों ने खेल का आयोजन भी किया था तो कुछ दुकानों पर स्टूडियो बनाकर फोटोग्राफी भी की जा रही थी। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में काफी चहल-पहल और भीड़ थी। जहां अभिभावक अपने बच्चों की दुकानों को देखकर बहुत ज्यादा खुश थे, वहीं शिक्षकों और स्कूल के विद्यार्थियों द्वार स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया जा रहा था। प्रधानाचार्य सपना राय जी ने सबका आभार व्यक्त किया।