Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर में धूमधाम के साथ आयो‍जित किया गया बाल मेला

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर में धूमधाम के साथ आयो‍जित किया गया बाल मेला

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में  भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को एनुअल फेट- 2024 (बाल मेला )के रूप मे बड़े ही उत्साह व भव्यता के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जनपद गाजीपुर के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह तथा सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह जी, काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, निर्देशक अमित रघुवंशी, डॉ रामचंद्र दुबे, डॉक्टर तेज प्रताप, राजकुमार त्यागी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं जो चाचा नेहरू के रूप में उपस्थित थे के साथ  मां सरस्वती एवं चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा फीता काटकर किया। इसी क्रम में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह तथा सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस की निदेशक डॉ प्रीति सिंह ने जनपद से बाहर व्यक्तिगत व्यस्तता के चलते सभी प्यारे छात्र-छात्राओं समेत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल परिवार के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण को बाल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं विद्यालय के प्रधानाचार्य को फोन पर दीए।बाल मेले में कक्षा नर्सरी से लेकर  सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं द्वारा अलग-अलग तथा रंगबिरंगी दुकाने सजाकर स्वादिष्ट व्यंजन जैसे भारतीय व्यंजन बाटी चोखा, लस्सी, चाय, कॉफी, छोला भटूरा, इडली सांभर, वेज बिरियानी, मोमोज, पनीर मोमोज, सोया मोमोज, भेलपुरी, गोलगप्पे, पॉपकॉर्न ,विभिन्न प्रकार के चॉकलेट्स, फ्रूट सैलेड्स, मेडिकल कैंप तथा खेल का भी इंस्टॉल  लगाए गए थे।  इस बाल मेला में सभी अभिभावक गण आमंत्रित थे  जो कूपन काउंटर से खरीद कर बहुत ही उत्साह के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद अपने पाल्यों के साथ उठा रहे थे । सभी अभिभावकों के अंदर प्रसंसनीय उत्साह देखने को मिल रहा था। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुनील सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने बताया की बाल दिवस का अवसर बच्चों के प्रति प्रेम और स्नेह को बताता है जो मानवीय मूल्यों का अमूल्य धरोहर है । हमारा भारत देश कल कैसा होगा इसका निर्धारण आज के बच्चों के शिक्षा दीक्षा पर निर्भर करता है। इसमें माता-पिता, शिक्षक गण तथा विद्यालय प्रबंधन का सराहनीय भूमिका होती है । तत्पश्चात सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ आनंद सिंह  ने  आशीर्वचन देते हुए कहा  कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को देश का भविष्य मानते थे। हमेशा कहते थे कि बच्चे देश की नींव हैं। उन्हें सही शिक्षा और अवसर दिए जाने चाहिए, ताकि वे बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। उनका मानना था कि बच्चों की सही देखभाल और मार्गदर्शन से ही देश उन्नति की ओर बढ़ सकता है। बच्चों के प्रति उनके इस विशेष प्रेम के कारण ही 14 नवंबर बाल दिवस (चिल्ड्रन्स डे) बन गया। नेहरू जी यह भी कहते थे कि शिक्षा और नैतिक मूल्यों का विकास बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी है। इसलिए उन्होंने भारतीय शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) उन्हीं नवाचारों का हिस्सा हैं।उन्होंने बाल दिवस के महत्व को बताते हुए यह भी कहा कि बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा, उनकी शिक्षा और समग्र विकास के प्रति जागरूकता फैलाना है। आज भी भारत में कई बच्चे गरीबी, बाल श्रम, और अशिक्षा की समस्या से जूझ रहे हैं। बाल दिवस हमें इस बात की याद दिलाता है कि हमें इन समस्याओं को दूर करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। अंत में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने बाल दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि बाल दिवस महज एक उत्सव नहीं है बल्कि यह एक  छात्र-छात्राओं के या अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदारी की याद दिलाने वाला दिन है। यह दिन हमें उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। माता-पिता और परिवार के अलावा ये पूरे समाज और सरकार सबका दायित्व है। जब हर बच्चा खुशहाल  शिक्षित, कुशल और आत्मनिर्भर होगा तभी हमारा देश भारत सही मायने में विकसित और आत्मनिर्भर होगा। आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए आज का बाल मेला एक मजबूत कड़ी साबित होगा इसी के साथ उन्होंने मुख्य अतिथि गण तथा सभी अभिभावक गण का आभार जताते हुए धन्यवाद व्यापित किया साथ ही सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर श्री दिग्विजय उपाध्याय सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के कोऑर्डिनेटर डॉ रामचंद्र दुबे, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक श्री अमित रघुवंशी तथा समस्त सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्राचार्यगण समेत विद्यालय के सीसीए  कोऑर्डिनेटर शिवांगी सिंह, उप प्रधानाचार्य  आवेश कुमार तथा समस्त सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल परिवार के सदस्यों को सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिए । उक्त  अवसर पर अक्षय उपाध्याय,प्रकाश सिंह, अवनीश राय, श्रेया सिंह,विष्णु दत्त शर्मा , अभिषेक यादव, गुरुचरण चौधरी, निशा यादव,जानकी गुप्ता ,ऋतंभरा श्रीवास्तव ,विशेश्वर तिवारी, नीतिश शर्मा, श्वेता पांडे , अभिमन्यु यादव,अंकिता निषाद,कुशल सिंह, अंकित मिश्रा,सुनील सिंह, इंदुकला तिवारी, आशीष प्रजापति, नीतू विश्वकर्मा, अर्चना पांडे , प्रियंका राय,शिप्रा सिंह, श्वेता पाण्डे,चंद्रजीत यादव, अमरलेश यादव , अनन्या चौरसिया ,सुष्मिता यादव,धीरेंद्र वर्मा , विनय अनीता सुमित्रा वंदना राम जी अनिल पांडे देवेंद्र नाथ राय काशी अरविंद  वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एसआरएनएसएस बारुईन जमानियां में धूमधाम के साथ मनाया गया बाल दिवस

गाजीपुर। एसआरएनएसएस बारुईन में बाल दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर …