Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: पूर्व शिक्षा मंत्री स्‍व. कालीचरण यादव की 13 नवंबर को मनाई जायेगी 7वीं पूण्‍यतिथि

गाजीपुर: पूर्व शिक्षा मंत्री स्‍व. कालीचरण यादव की 13 नवंबर को मनाई जायेगी 7वीं पूण्‍यतिथि

गाजीपुर। समता कालेज सादात के संस्थापक एवं पूर्व शिक्षामंत्री स्व. कालीचरण यादव की सातवीं पुण्यतिथि 13 नवंबर को मनाई जाएगी। इस बाबत जानकारी देते हुए समता कालेज के प्रबंधक एवं उनके सुपुत्र इंजीनियर सभाजीत सिंह यादव ने बताया कि बुधवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे से समता कालेज सभागार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उल्लेखनीय है कि सादात ब्लाक के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मिर्जापुर के मूल निवासी रहे स्व. कालीचरण यादव पूर्वांचल में शिक्षा के गांधी के नाम से मशहूर रहे, जो दो बार विधायक चुने गए। वर्ष 1974 में भारतीय क्रांति दल से सादात विधानसभा से विधायक चुने गए थे। दूसरी बार सन 1977 में जनता पार्टी से पुन: विधायक चुनकर आए और प्रदेश सरकार में उनको शिक्षामंत्री का पदभार मिला। इसके पूर्व सन 1975 में वह देश में आपातकालीन के दौरान करीब 17 महीने बरेली के जेल में बंद रहे। शिक्षामंत्री बनने के बाद उन्होंने न सिर्फ गाजीपुर जनपद में बल्कि पूरे पूर्वांचल में शिक्षा की लौ जलाते हुए एक नया अध्याय लिखने का काम किया था। इस कड़ी में गाजीपुर में उन्होंने आईटीआई कॉलेज सहित कई स्कूल-कालेजों की स्थापना कराई।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सनबीम स्कूल गाजीपुर में प्रोत्साहन सम्पन्न

गाजीपुर। सनबीम गाजीपुर के प्रांगण में गुरूवार को सत्र 2024-25 के प्रतिभाशाली छात्रों को उनके …