गाजीपुर। बाजार और हाईवे पर अब तक छुट्टा व बेसहारा पशु सड़को पर घुमते रहते थे लेकिन अब नंदगंज रेलवे स्टेशन पर बाउंड्री न होने के कारण प्लेटफार्म नंबर 2 व 3पर अक्सर घूमते हुवे दिखाई देते है। स्टेशन पर मालगोदाम होने की वजह से हर दम जीआरपी के जवान के रहने के फलसरूप प्लेटफार्म पर बेसहारा पशु खुले आम घूम रहे है। उक्त रूट पर ट्रेनों का आवागमन होता रहता है जिससे खुलेआम घुम रहे आवारा पशुओं से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। लोगों का कहना है कि बेसहारा पशु नानस्टाप ट्रेनों से भी टकरा सकते है। स्टेशन के उत्तर साइड बाउंड्री बन गई है लेकिन दक्षिण साइड बाउंड्री न बनने की वजह से बेसहारा पशु स्टेशन के प्लेटफार्म पर आकर घूमते रहते है। क्षेत्र के लोगो ने रेलवे विभाग के संबंधित अधिकारियों से मांग किया है कि दक्षिण साइड भी बाउंड्री बनवाया जाय जिससे बेसहारा पशु स्टेशन के प्लेटफार्म पर न आ सके।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर में धूमधाम के साथ आयोजित किया गया बाल मेला
गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में भारत के …