गाजीपुर। दिवाली के अवसर पर के वी के मॉडल स्कूल सिधउत कासिमाबाद में दीया सज्जा और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दीवाली को लेकर उत्साहित छात्र छात्राओं ने मनमोहन रंगोली बनाई। थीम आधारित रंगोली से बच्चों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला। बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाओ आदि विषयों पर आधारित रंगोलियों ने भी आकर्षित किया। दीप सजावट कर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रबंधक शुभांशु मिश्रा ने दीपावली के पर्व के इतिहास से बच्चों को परिचित कराया। उन्होंने दीपावली पर सावधानी बरतें की सलाह दी। संरक्षक कृष्णानंद मिश्रा, प्रधानाचार्या वंदना मिश्रा, संदीप कुशवाहा, रामनिवास यादव, निधि राजभर, मोनू चौहान, रूबी खरवार,कंचन यादव, कंचन चौहान, नेहा राव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / के वी के मॉडल स्कूल सिधउत कासिमाबाद में दीया सज्जा और रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …