Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: गरीब व्यक्तियों के पुत्रियो के शादी अनुदान के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर: गरीब व्यक्तियों के पुत्रियो के शादी अनुदान के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़ी जाति गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान शादी अनुदान योजना में लाभार्थी के पुत्री की शादी हेतु धनराशि रू0 20,000 का अनुदान विभाग द्वारा वितरित किया जाता है। अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के शादी अनुदान योजनान्तर्गत ग्रामीण व शहरी आवेदक की वार्षिक आय की सीमा 1,00,000 (एक लाख रू0 मात्र) है। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन शादी के तिथि से 03 माह पूर्व एवं 03 माह बाद तक किया जा सकता है। शादी अनुदान हेतु आवेदन पत्र में पुत्री की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इसमें आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) द्वारा आधार कार्ड, वार्षिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, शादी कार्ड मूलरूप से, वर कन्या का उम्र प्रमाण पत्र को संलग्न करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन अपने सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय एवं शहरी/नगर क्षेत्र के आवेदन अपने सम्बन्धित तहसील पर आनलाइन किये जाने की व्यवस्था है। इस योजना के तहत अब तक कुल 761 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। अतः उक्त सम्बन्ध में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर तिवारी ने पिछड़े वर्ग के इच्छुक लाभार्थियों को सूचित किया है कि कि जो उपरोक्त पात्रता के अन्तर्गत आने वाले सभी आवेदक अपना शादी अनुदान आवेदन पत्र वेबसाईट-www.shadianudan.upsdc.gov.in  पर ऑनलाइन भरते हुए समस्त वांछित संलग्नकों सहित विकास खण्ड/तहसील कार्यालय हेतु आनलाइन भरा जाना सुनिश्चित करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

किसान की हत्या कर धान के खेत में फेंका शव, मुकदमा दर्ज

गाज़ीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी रामा बिंद (65) का हत्या कर शव …