गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय आमघाट के अंतर्गत उपकेंद्र रौजा के हाई लाइन लॉस फीडर टाऊन नंबर 2 पर जबरजस्त विद्युत चेकिंग अभियान अधिशाषी अभियंता आशीष शर्मा के निर्देशन पर चलाया गया जिसमें विजिलेंस एवं विभागीय टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही की गई।जिनमें टाऊनहाल,सराय गली,नूरुद्दीनपुरा,चंपिया बाग,निगाही बेग मोहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल 346 उपभोक्ताओं को चेक किया गया जिनमें 201 उपभोक्ताओं की विद्युत बकाया पर पोल से लाइट डिस्कनेक्ट की गई। वही 16 लोगो को मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करने पर पकड़ा गया जिनमें सभी लोगो पर विविध कार्यवाही की गई है। वही अधिशाषी अभियंता आशीष शर्मा ने बताया कि नगर में हाई लाइन लॉस फीडर चिन्हित किया गया है जो बहुत ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने विद्युत चोरी में संलिप्त है, वही बहुत ऐसे उपभोक्ता है जो अपना विद्युत बिल बकाया छोड़ हुवे हैं, जिनमें ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है,जल्द ही मॉर्निंग रेड करके विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन …