गाजीपुर। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ईरज राजा द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में स्थित शहीद स्मृति स्थल पर देश के नागरिकों की सुरक्षा व राष्ट्र की अखंडता के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को याद करते हुए स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा राज्यपाल उ0प्र0, मुख्यमंत्री जी एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेशों को पढ़कर सभी को सुनाया गया। एसपी द्वारा पुलिस तथा पैरामिलिट्री फोर्स के विभिन्न जवान जिन्होंने राष्ट्रसेवा हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी वीरगाथा भी बताई गई तथा उनका नाम सभी को बताया गया। पुलिस लाइन में मौजूद अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी,प्रतिसार निरीक्षक लाइन तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थें।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …