Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / निशुल्क एलपीजी सिलेंडर के लिए जारी हुआ गाइडलाइन

निशुल्क एलपीजी सिलेंडर के लिए जारी हुआ गाइडलाइन

गाजीपुर। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद अनुभाग, उ0प्र0 शासन, लखनऊ के पत्र दिनांक 08.10.2024 द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल दिये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर,2024 से दिसम्बर, 2024 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने की स्वीकृति निम्न शर्तो के अधीन दी गयी हैः- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को ही निःशुल्क घरेलू सिलेण्डर वितरित किया जाना है,     प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ऐसे ए0सी0टी0सी0 लाभार्थी जिनके बैक खाते आधार लिंक होगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होगे, वही उक्त योजना हेतु पात्र होगे, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निर्गत होने वाले डी0बी0सी0 (लाभार्थी को दिये गये दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर लागू नहीं होगी, वर्तमान में 05 किग्रा के तथा 14.2 किग्रा के घरेलू गैस सिलेण्डर प्रचलन में है, जिसमें 05 किग्रा सिलेण्डरों की संख्या नगण्य है। ऑयल कम्पनियों द्वारा जिन उज्ज्वला योजना के कनेक्शनधारियों को वर्तमान में 05 किग्रा का सिलेण्डर निर्गत किया गया है, उनको उनकी मॉग पर 14.2 किग्रा के सिलेण्डरों में परिवर्तित किये जाने का विकल्प दिया गया है, जिससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 किग्रा0 के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी, जनपद गाजीपुर में उज्ज्वला योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 314276 है, जिसके सापेक्ष 238937 लाभार्थियों द्वारा अपने बैक खाते को आधार से लिंक करा लिया गया है तथा 180385 लाभार्थियों ने  उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्षन का ई-केवाईसी करा लिया है,  इस योजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम उपभोक्ता अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके उपरान्त सब्सिडी की धनराषि उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल वितरण कम्पनी द्वारा अंतरित की जायेगी, ऑयल कम्पनियों द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी तथा राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का अन्तरण लाभार्थियों के खाते में पृथक-पृथक किया जायेगा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत तीनों ऑयल कम्पनियों के जनपद के 180385 ए0सी0टी0सी0 लाभार्थी, जिनके आधार प्रमाणित हैं, को सर्वप्रथम योजना का लाभ दिया जायेगा, उज्ज्वला योजनान्तर्गत आच्छादित अवशेष लाभार्थियों के जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जायेंगे, उसी क्रम में उन्हें इस योजनान्तर्गत आच्छादित किया जायेगा। इस हेतु जिन ए0सी0टी0सी0/बी0सी0टी0सी0 लाभार्थियों का अभी तक आधार प्रमाणीकरण सत्यापन नहीं हो पाया है, उनका ऑयल कम्पनियों द्वारा अभियान चलाकर आधार प्रमाणन कराया जायेगा, जिसमें प्रशासन द्वारा सहयोग किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने जनपद के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को जनहित में सूचित किया है कि जिन लाभार्थियों का आधार कार्ड उनके बैक खाते से सत्यापित न हो और बैक खाता आधार लिंक न हो, ऐसे लाभार्थी सम्बन्धित गैस एजेन्सी एवं अपने सम्बन्धित बैक से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल अपना आधार लिंक करा ले तथा गैस एजेन्सी पर जाकर अपना आधार प्रमाणीकरण (ई-केवाईसी) कराते हुए अपने उज्ज्वला कनेक्शन का गैस रिफिल बुक करा लें, जिससे उज्ज्वला योजना के निःशुल्क गैस रिफिल का लाभ उन्हे आसानी से मिल सके और वे इस योजना से लाभान्वित हो सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …