Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: मनरेगा मजदूर संघ के द्वारा रेवतीपुर विकासखंड में चलाया गया जागरुकता अभियान

गाजीपुर: मनरेगा मजदूर संघ के द्वारा रेवतीपुर विकासखंड में चलाया गया जागरुकता अभियान

गाजीपुर। मनरेगा मजदूर संघ के द्वारा रेवतीपुर विकासखंड के अंतर्गत उधरनपुर ग्राम सभा में एवं टोंगा ग्राम सभा मैं मनरेगा मजदूर संघ के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मनरेगा मजदूर संघ के जिला महासचिव प्रमोद सिंह यादव ने बताया कि विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभाओं में मनरेगा श्रमिकों को जागरूक करने का कार्य संगठन के पदाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है जिसमें मनरेगा श्रमिकों को मनरेगा अधिनियम 2005 के तहत उनके अधिकार की जानकारी उनको प्रदान कराई जाती है संगठन सभी श्रमिकों को जागरुक करते हुए संगठन का विस्तार करने का भी कार्य कर रहा है जिससे विलुप्त होता हुआ मनरेगा वापस धरातल पर दिखाई पड़े क्योंकि मनरेगा में बढ़ते भ्रष्टाचार के वजह से मनरेगा श्रमिक मनरेगा में कार्य करने से कतरा रहे हैं एवं अशिक्षित होने की वजह से इनको मनरेगा अधिनियम की भी जानकारी किसी के द्वारा नहीं दी जाती है महासचिव ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों को कार्य की डिमांड करने के 15 दिन के अंदर उन्हें कार्य प्राप्त हो जाना चाहिए अगर 15 दिन के अंदर श्रमिकों को कार्य नहीं मिलता है तो उनको बेरोजगारी भत्ता प्राप्त होना चाहिए लेकिन मजदूरों को ना तो काम दिया जा रहा है ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है इसके साथ ही साथ इन मनरेगा श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीयन भी नहीं कराया गया है जिस मनरेगा श्रमिक श्रम विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले सकें इसकी जानकारी मनरेगा मजदूर संघ के जिला महासचिव ने मजदूरों को दिया साथ ही साथ रेवतीपुर विकासखंड के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मनरेगा मजदूर संघ लगातार प्रतिदिन विभिन्न ग्राम सभा में जाकर के मनरेगा श्रमिकों को जागरूक करने का कार्य जागरूकता अभियान के तहत किया जा रहा है जिसमें मनरेगा श्रमिकों को मनरेगा में कार्य करने के लिए उत्साहित किया जा रहा है मनरेगा अधिनियम 2005 के तहत उनको जानकारी दी जा रही है की जो भी व्यक्ति मनरेगा में कार्य करना चाहता है 18 वर्ष से ऊपर एवं 60 वर्ष से नीचे का है अगर उसके पास जॉब कार्ड नहीं है तो वह अपने रोजगार सेवक एवं ग्राम सचिव से जॉब कार्ड की डिमांड कर सकता है उसके बाद मनरेगा में कार्य की मांग कर सकता है जॉब कार्ड निशुल्क बनवाया जाता है जो कार्यवाही संस्थाओं के अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है मनरेगा मजदूर संघ लगातार कोशिश कर रहा है की वास्तविक श्रमिकों को कार्य मिले लेकिन मनरेगा में बढ़ते भ्रष्टाचार के वजह से श्रमिकों को ना ही काम दिया जा रहा है ना ही समय पर भुगतान किया जा रहा है अगर कहीं काम भी मिल रहा है तो वहां पर मजदूरों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है जैसे छांव की व्यवस्था पानी की व्यवस्था शिशु सदन की व्यवस्था एवं दवा की कार्यस्थल पर नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है जिस मनरेगा श्रमिकों को असुविधा हो रही है जिसको लेकर के मनरेगा मजदूर संघ अपने श्रमिकों को जागरूक करने का कार्य किया जागरूकता अभियान में ब्लॉक सचिव विजेंद्र जी ब्लॉक कोषाध्यक्ष राम ज्ञान जी एवं कृष्ण यादव डालचंद राजभर एवं श्रमिक उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आवश्‍यक सूचना: पीजी कालेज गाजीपुर में इन विषयो में बढ़ी सीट, प्रवेश के लिए करें सम्‍पर्क

गाजीपुर। पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि उप कुलसचिव, वीर …