गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्दश बाजार के करीब स्थित एक स्कूल के सामने गुरुवार की रात में बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर की स्कार्पियो में सवार कुछ युवकों ने बाइक सवार एक युवक पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली युवक के पैर के जंघे में लगी। इस दौरान हलवार ने तमंचे के बट से भी युवक के सिर पर जानलेवा प्रहार कर दिया। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गये। घायल युवक का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। 24 वर्षीय संदीप यादव पुत्र पारस सिंह यादव निवासी ग्राम विशेश्वरपुर थाना कोतवाली, शिव यादव पुत्र ननकू यादव निवासी पत्थर घाट व भीम कुमार पुत्र सीताराम भारती निवासी ग्राम बिंदवालिया थाना कोतवाली एक ही बाइक से संदीप यादव को आदर्श बाजार से दवा दिलाकर वापस आ रहे थे। रास्ते में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल आदर्श गांव के पास सामने से आ रही काले कलर की बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी बीच सड़क पर रोक दी गई। जिस पर संदीप द्वारा कहा गया कि गाड़ी किनारे खड़ी किया करिए। इस दौरान स्कॉर्पियो में सवार युवकों द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा। जिस पर संदीप कुमार, शिव यादव, एवं भीम उपरोक्त द्वारा मना किया जाने लगा। इस दौरान स्कार्पियो सवार एक युवक द्वारा कट्टा से फायर कर दिया गया। संदीप यादव के दाहिने पर जंघे में गोली लग गई और कट्टा के बट से हमलावर ने संदीप के सिर पर भी प्रहार कर दिया। घटना को अंजाम देकर हमलावर वाहन समेत मौके से फरार हो गये। घायल को इलाज के लिए जिला अस्प्ताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गम्भीर बताते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में अरुण कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय खुशीहाल सिंह यादव निवासी विशेश्वरपुर की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 520/ 2024 धारा 109(1),352, 351(3) बीएनएस 2023 बनाम टिंकू यादव, ध्रूव यादव, पवन तिवारी के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है । अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …