Breaking News
Home / खेल / सीबीएसई ईस्ट ज़ोन 2024 बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शाहफैज स्कूल के बच्चों ने हर वर्ग में जीता मेडल

सीबीएसई ईस्ट ज़ोन 2024 बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शाहफैज स्कूल के बच्चों ने हर वर्ग में जीता मेडल

गाजीपुर। शिक्षा और खेल मानवीय जीवन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। आज की शिक्षा प्रणाली में इस बात पर ज़ोर दिया जा रहा है कि बच्चों को पुस्तकों की अपेक्षा खेलों के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करवायी जाये। इसी क्रम में वाराणसी में सीबीएसई ईस्ट ज़ोन 2024 के लिए बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें अलग अलग भार वर्गों में हमारे विद्यालय के विद्यर्थियों ने भी हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में कुल 900 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें शाह फैज़ विद्यालय के 12 खिलाड़ी थे। इसमें 3 छात्र व 9 छात्राएं थीं। इस प्रतियोगिता में निम्नलिखित छात्रों ने अलग अलग भहर वर्ग में मेडल्स जीत कर विद्यालय का मान बढ़ाया – अंडर 19 में ख़ुशी, जो की कक्षा 11 की छात्रा हैं, ने 54-57 भार वर्ग में ब्रोंज मैडल हासिल किया। जबकि अंडर 14 में तेजस्विनी सिंह, कक्षा 8 ने 46-48 भार वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया। कक्षा 8 की ही कृति कौर और अंजलि यादव ने क्रमशः 44-46 भार वर्ग व 48-50 भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। कक्षा 6 की शिल्पा यादव व रिद्धि गुप्ता ने क्रमशः 36-38 भार वर्ग व 30-32 भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इन सभी छात्राओं का नेशनल के लिए भी चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता एस. डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ककराला, महेंद्रगढ़, हरियाणा में 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। इस टीम के कोच विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के वरिष्ठ अध्यापक देवेंद्र प्रसाद प्रजापति व टीम मैनेजर आमना ओबैद हैं। आज टीम वापसी पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ नदीम अधमी ने सभी छात्राओं को सम्मानित किया व गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाली तेजस्विनी की नवम्बर माह से मार्च तक की पूरी फीस भी माफ़ कर दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के अलावा प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीती उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) नेहा कुरैशी, सहायक प्रधानाचार्य राजेश सिंह, परीक्षा नियंत्रक हनीफ अहमद, शारीरिक शिक्षा अध्यापक देवेंद्र व शारीरिक शिक्षा व आर्ट की अध्यापिका आमना ओबैद भी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एमएलसी चंचल सिंह ने किया श्रीराम भक्त हनुमान जी के प्रतिमा का अनावरण, कहा- परम्परा को बचाने के लिए बच्चों को दिखाएं रामलीला

गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला मैदान लंका के गेट संख्या-3 पर श्रीराम भक्‍त हनुमान जी के …