Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हाईस्कूल की मेधावी छात्रा प्रियंका कुशवाहा बनीं एक दिन की डीएम

हाईस्कूल की मेधावी छात्रा प्रियंका कुशवाहा बनीं एक दिन की डीएम

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज -05 के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के उपलक्ष्य में दिनांक 03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर,2024 तक चलने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला  के अंतर्गत आज ‘‘एक दिन की जिलाधिकारी‘‘ थीम के तहत जिलाधिकारी कार्यालय में जनपद की हाईस्कूल की मेधावी छात्रा  प्रियंका कुशवाहा पुत्री शिवप्रसाद कुशवाहा को एक दिन की सांकेतिक ‘‘जिलाधिकारी‘‘ बनाया गया। सांकेतिक जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी के रुप में जनता दर्शन के समय जनता की समस्या को  सुनी। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्तिकरण बनाना है, जिसके तहत जिले कि मेधावी छात्राओं को उच्च पदों पर आसीन किया गया इसका उद्देश्य यह है कि हमारी नई युवा पीढ़ी  जो स्कूली शिक्षा में अध्यनरत हैं, उन्हे इसके माध्यम से प्रेरणा मिल सके तथा शासन प्रशासन के उच्च पदों पर जाने के लिए उनका मनोबल बढ़ सके। उन्होने कहा कि नारी के सम्मान से ही देश का गौरव बढ़ेगा आज के समय में बेटियां भी बेटों से किसी भी क्षेत्र मे पीछे नहीं हैं उन्हे बिना भेद भाव के शिक्षित कर आगे बढ़ाने की जरूरत है। इस अवसर पर  अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी, व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने बालिका को जनता की समस्या के समाधान में सहयोग देते हुए जनता दर्शन की कार्यवाही के बारे में भी अवगत कराया तथा सांकेतिक जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

काशीनाथ कालेज आफ हायर एजुकेशन बांकीखुर्द गाजीपुर : बीएड में प्रवेश लेने का अंतिम सुनहरा अवसर

गाजीपुर। काशीनाथ कालेज आफ हायर एजुकेशन बांकीखुर्द गाजीपुर में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का …