Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राजकीय बालिका इंटर कालेज गाजीपुर में स्‍वच्‍छता एवं सेवा पखवाड़ा का हुआ आयोजन

राजकीय बालिका इंटर कालेज गाजीपुर में स्‍वच्‍छता एवं सेवा पखवाड़ा का हुआ आयोजन

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे जारी स्वच्छता एवं सेवा पखवारा के तहत गाजीपुर राजकीय बालिका इंटर कालेज मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि डा.प्रदीप पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने की।इस कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज मे लोकल फार वोकल विषय पर भाषण प्रतियोगिता,देश को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना विषय पर निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भाषण प्रतियोगिता मे कक्षा  11-12 के छात्र छात्राओं ने जबकि निबंध प्रतियोगिता मे कक्षा 9-10 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इसी तरह कक्षा 6 से 8 के छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया।इन प्रतियोगिताओं मे जिले भर के कालेजों के छात्र छात्राओं ने भागीदारी की।प्रतियोगिता को लेकर छात्र छात्राओं मे उत्साह नजर आया।कार्यक्रम के समापन  पर एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक और डीआईओएस भास्कर मिश्रा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये।इस अवसर पर अमित नागवंशी, मनोज सिंह, राजन राही, प्राचार्य द्वय,शिक्षक आदि उपस्थित थे ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …