Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ प्राइवेट आईटीआई कैंपस सलेक्शन में ढ़ाई लाख के पैकेज पर 100 छात्रों को मिला रोज़गार

गोपीनाथ प्राइवेट आईटीआई कैंपस सलेक्शन में ढ़ाई लाख के पैकेज पर 100 छात्रों को मिला रोज़गार

गाजीपुर। आज गोपीनाथ प्राइवेट आईटीआई कैंपस सलेक्शन में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट पास 100 छात्र-छात्राओं का सलेक्शन किया गया। आज जे.बी.एम कम्पनी अहमदाबाद गुजरात द्वारा गोपीनाथ प्राइवेट आईटीआई में कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया था, जिस में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए! कम्पनी द्वारा आनलाईन मोड में छात्र-छात्राओं से इंटरव्यू लिया गया, जिसमें कम्पनी ने 100 छात्रों को 2.5 लाख रू पैकेज की सैलरी पर ट्रेनिंग हेतु चयन किया, अब इन चयनित छात्र-छात्राओं को अहमदाबाद गुजरात मारूति कंपनी में ट्रेनिंग के पश्चात इन्हें ड्यूटी पर लगाया जाएगा! इस बारे में जानकारी देते हुए गोपीनाथ प्राइवेट आईटीआई के कार्यवाहक प्राचार्य वरूणेश पांडेय ने बताया कि आज कैंपस सलेक्शन में बड़ी संख्या में अलग अलग जगहों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें से कंपनी द्वारा 100 छात्रों को चयनित कर लिया गया है अब ये छात्र गुजरात जा कर कंपनी के साथ कार्य करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कैंपस प्लेसमेंट जारी रहेंगे और गांव के छात्रों को भी घर बैठे नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पुत्र की दीर्घायु के लिए निराजल व्रत रही माताएं, किया पूजन अर्चन

गाजीपुर। पुत्र के दीर्घायु के लिए सबसे कठिन व्रत जीवितपुत्रिका व्रत निर्जला रहकर महिलाएं करती …