गाजीपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार शाही ने बताया है कि प्रदेश में स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि करने तथा प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवकों एवं महिलाओं को पशुपालन के व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने हेतु पशुपालन विभाग द्वारा ‘‘नन्द बाबा दुग्ध मिशन‘‘ अन्तर्गत ‘‘मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना‘‘ संचालित की जा रही है। योजना की इकाई लागत लगभग 02 लाख माना गया है। इस योजना मे पशु पालक द्वारा उन्नत नस्ल की स्वदेशी गाय जैसे कि साहीवाल, गिर, हरियाना, थारपारकर का क्रय अनिवार्य रूप से प्रदेश के बाहर से ही किया जायेगा। पशुपालक द्वारा 02 लाख रूपये से दुधारू गाय का क्रय, परिवहन, ट्रांजिट बीमा, 03 वर्षाे के लिए पशु बीमा, चारा काटने की मशीन तथा गायों के रख-रखाव हेतु शेड निर्माण किया जाएगा। पशु पालक द्वारा क्रय से सम्बन्धित समस्त अभिलेख उपलब्ध कराने के उपरान्त अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन रिपोर्ट सत्य पाये जाने के उपरान्त कुल व्यय धनराशि का 40 प्रतिशत, अधिकतम 80000.00 अनुदान अनुमन्य होगा। योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत महिला पशुपालको तथा शेष 50 प्रतिशत में अन्य वर्गाे को लाभान्वित किया जायेगा। जनपद गाजीपुर को कुल 24 इकाइयों का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: व्यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …