गाजीपुर! गंगा नदी मे बाढ के प्रकोप को देखते हुए विकास खण्ड करण्डा के गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्र मे बसे बाढ से प्रभावित ग्राम पंचायत महबलपुर एवं दीनापुर के कुल 40 परिवारो को आदर्श बाढ राहत शरणालय प्रा0 विद्यालय दीनापुर मे जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं उपजिलाधिकारी सदर ने राशन किट का वितरण किया एवं उनसे स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित गॉव के लोगो को राजस्व प्रशासन द्वारा जाकर राशन किट का वितरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त तहसील मुहम्मदाबाद एवं तहसील सेवराई के बाढ प्रभावित गॉव सेमरा मे 55 एवं मुबारकपुर मे 40 एवं हसनपुरा मे बाढ प्रभावित परिवारो को तहसीलदार के माध्यम से राशन किट का वितरण किया गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …