गाजीपुर। बसपा के तत्वावधान में आरक्षण के समर्थन में शहीदो को श्रद्धांजलि कार्यक्रम पार्टी कार्यालय छावनी लाइन में आयेाजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचंद्र गौतम ने अपने विचारो को रखते हुए कहा कि 15 सितंबर 1990 को दलित समाज के चार नौजवानो को अपनी शहादत देकर पिछड़े समाज के आरक्षण को मान्यवर कांशीराम के आह्वाहन पर जोगा मुसाहीब में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें सामंतवादियो द्वारा चार बसपा कार्यकर्ताओ को जान से मारकर जलकुंभी में फेंक दिया गया। इसके बाद बसपा के संस्थापक कांशीराम ने पार्टी कार्यालय के बगल में शहीद स्तंभ बनाकर हर वर्ष शहादत दिवस के रूप में 15 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ताओ को मनाने का निर्देश दिया था। इस अवसर पर शहीद परिवार के लोगो को अंगवस्त्र व आर्थिक सहायता दी गयी। इस अवसर पर विनोद बागड़ी, मनोज कुमार विद्रोही, बुझारत राजभर, श्यामदेव भारती, रामप्रकाश गुड्डू, परवेज खां, पुनवासी पाल, नंदलाल बिंद आदि लोग उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …