गाजीपुर। ‘कोई चलता पद चिन्हों पर कोई पद चिन्ह बनाता है इसी विषय को केंद्र बिंदु मान कर आज शाह फैज़ विद्यालय में विद्यालय की संस्थापिका सईदा फैज़ की पुण्य तिथि मनाई गयी। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना सभा से हुई कार्यक्रम की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना सभा से हुई जिसमें आमना ओबैद ने क़ुरान से पुष्पा राय ने गीता से, अंशु गुप्ता ने गुरुग्रंथ साहिब से व सुनंदा ने बाइबिल से प्रार्थना पढ़ी। उसके पश्चात् विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने बताया कि मैडम फैज़ एक बहुत ही दृढ़ निश्चयी महिला थीं व बहुत ही साहसी थीं। निदेशक ने यह भी बताया कि वह प्रकृति से भी बहुत लगाव रखती थीं। मदर मरियम ग्लोबल स्कूल की निदेशिका डॉ मीना अधमी ने कहा कि हम सबको मैडम की ज़िंदगी से प्रेरणा लेनी चाहिए व उनके बताये हुए पद चिन्हों पर चलना चाहिए । यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसी विद्यालय के हिंदी के अध्यापक सुनील द्वारा मैडम की स्मृति में रचित एक रचना को मुख्य अध्यापिका चंदना श्रीवास्तव ने पढ़ा। जिले के प्रसिद्ध लेखक ओबैदुर रहमान ने भी अपने ह्रदय के उदगार प्रस्तुत किये व कहा की मैडम फैज़ कोहिनूर थीं। उन्होंने बताया की मैडम फैज़ ने यह विद्यालय बहुत कठिनाइयों से बनाया। उन्हें हमेशा से ये लगता था कि यह क्षेत्र शिक्षा में बहुत पीछे है अतः यहाँ पर शिक्षा का प्रसार अत्यंत आवश्यक है। इस विद्यालय की हिंदी की पूर्व वरिष्ठ शिक्षिका डॉ उमा शर्मा ने कहा कि जीवन और मृत्यु निश्चित है। किन्तु जो अपने कार्यों से अमर होते हैं वो होते हैं और अपनी मृत्यु कि पश्चात् अमरत्व को प्राप्त करते हैं। मैडम फैज़ भी उनमें से एक हैं इसलिए यह दिन अक्षुण्ण दिवस के रूप मनाया जाता है। इसी क्रम में अंग्रेज़ी की पूर्व वरिष्ठ अध्यापिका आभा सिन्हा ने अपनी पुत्री द्वारा रचित कविता को पढ़ा जो की मैडम को समर्पित संस्मरण इंस्पिरेशन नामक किताब में भी छपी है।पूर्व प्रधानाध्यापिका तस्नीम कौसर ने बताया की वो एक प्रकाश पुंज हैं। उनका जीवन हमेशा सभी को प्रकाशमान करता है। मैडम फैज़ की स्मृति में विद्यालय के कंप्यूटर के वरिष्ठ अध्यापक विजय सिंह द्वारा बनाया गया एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया जिसमे मैडम फैज़ से जुड़ीं बहुत सी स्मृतियाँ दिखाई गईं। कार्यक्रम के अंत में मैडम की स्मृति में दो पौधे लगाए गए जिसे विद्यालय के अध्यक्ष मज़हर हुसैन, मैनेजर अतिआ अधमी, निदेशक नदीम अधमी, मदर मरियम ग्लोबल स्कूल की निदेशिका डॉ मीना अधमी, ओबैदुर रहमान, शमशेर बहादुर सिंह, विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका तस्नीम कौसर, हिंदी की वरिष्ठ अध्यापिका डॉ उमा शर्मा व अंग्रेज़ी की पूर्व अध्यापिका आभा सिन्हा ने लगाया । इसके पश्चात् विद्यालय से तीन टीमों को शहर के विभिन्न ज़रूरत मंद लोगों को बर्तन बांटा गया। इस टीम में विद्यालय के सहायक प्रधानाचार्य राजेश सिंह, वरिष्ठ अध्यापक महबुब आलम, योगेश चंद्र तिवारी, दानिश मोह्सिनी, वसीम अहमद, अंशु गुप्ता, ड्राइवर ओम प्रकाश, सुदर्शन एवं बाबर शामिल थे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष मज़हर हुसैन, मैनेजर अतिआ अधमी, निदेशक डॉ नदीम अधमी, मदर मरियम ग्लोबल स्कूल की निदेशिका डॉ मीना अधमी, शमशेर बहादुर सिंह, ओबैदुर रहमान, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़ उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीति उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य ( शैक्षणिक) नेहा कुरेशी, मुख्य अध्यापिका चंदना श्रीवास्तव, प्री प्राइमरी इंचार्ज प्रियंका सिंह, पुअर प्रधानाचार्य तस्नीम कौसर, पूर्व वरिष्ठ अध्यापिका डॉ उमा शर्मा, आभा सिन्हा एवं अन्य शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: सईदा फैज के पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर दी गयी श्रद्धांजलि, बोले डॉ. नदीम अधहमी- वह बहुत साहसी महिला थीं
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …