गाजीपुर। विद्युत विभाग आम जनता को लेकर तत्पर है जिसमे शहर क्षेत्र के उपकेंद्र लोटन इमली पर 5 एमवीए के जगह पर क्षमता वृद्धि करके बिजनेस प्लान के अंतर्गत 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिसमे लोटन इमली से निर्गत फीडरो पर भरपूर बिजली मिलेगी वही लो वोल्टेज से विद्युत उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। वही टाउन एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगने से विद्युत की सारी समस्या खत्म हो जाएगी क्योंकि 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति करने में काफी कठिनाइयां उत्पन होती थी बार बार 33 केवीए लाइन ब्रेक डाउन हो जाता था वही नगर से भी विद्युत उपभोक्ताओं की लो वोल्टेज की समस्या बराबर आती रहती थी। वही 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर लग जाने से विद्युत फेकचुलेट, लो वोल्टेज, ओभर लोड की सारी समस्या खत्म हो जाएगी। वही तेजी से बढ़ रही आबादी के वजह से 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाना अति आवश्यक हो गया था जिसको देखते हुवे हमारे उच्च प्रबंधन ने संज्ञान में लेते हुए 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: स्व. सुदामा राय स्मृति गणित -विज्ञान प्रतियोगिता में अंकित कुमार, आकाश कुशवाहा व खुशी यादव रही टॉपर
गाजीपुर। क्षेत्र के एन. बी. पब्लिक स्कूल परसा द्वारा 11वी स्व. सुदामा राय स्मृति गणित …